अच्छी नींद का मतलब सिर्फ़ थकान मिटाना नहीं है—यहऑप्टिमल सेहत, सोचने-समझने की शक्तिऔर मन की शांतिकी बुनियाद है. इसके बावजूद, करोड़ों लोग नींद ठीक से नहीं आने, सोने का शेड्यूल किसी तय समय पर नहीं न होने और सुबह उठने पर भी थकान महसूस होने जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. अच्छी और बेहतरीन नींद के बीच का फ़र्क अक्सर आपके रात के आराम के पैटर्न को समझने में होता है.

पेश है Oura Ring, एकदम नई टेकनीक के साथ स्मार्ट रिंग जो वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणितस्लीप डेटा देती है औरपॉलीसोम्नोग्राफी या PSG के साथ तुलना करने पर हाई लेवल की सटीकता मिलती है.—जो क्लिनिकल स्लीप टेस्टिंग का सबसे भरोसेमंद और सटीक पैमाना माना जाता है. Oura आपकी नींद का एक पूरा ओवरव्यू देता है, जिसमें आपकी स्‍लीप एफ़ि‍शिएंसी, स्टेज, टाइमिंग, क्रोनोटाइप और बहुत कुछ शामिल है – जिससे आपको यह जानने में मदद मिलती है कि क्या काम कर रहा है और क्या नहीं. 

माना कि Oura बेहतर नींद के लिए कोई ‘जादुई गोली’ नहीं है, लेकिन इसके वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित फ़ीचर और बारीक जानकारी आपको वो डेटा और पर्सनलाइज्ड फ़ीडबैक देते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी नींद को वाकई सुधार सकते हैं. और हमारे ज़्यादातर मेंबर इस बात से सहमत हैं: Oura का इस्तेमाल शुरू करने के पहले 30 दिनों में 86% लोगों ने अपनी नींद की क्वालिटी में सुधार की सूचना दी.* 

लेकिन आप बेहतर सोने की आदत को बढ़ावा देने के लिए अपने Oura डेटा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? तो चलिए, करीब से और जानें कि Oura Ring किस तरह आपकी नींद और आपकी सेहत—दोनों को बेहतर बनाने में मदद करती है. 

Sleep more soundly and feel more refreshed with Oura
Shop Now

*Oura Ring का 30 दिनों तक इस्तेमाल करने वाले 699 मेंबर पर किए गए सर्वे के हिसाब से

Oura Ring कितनी सही है?

नींद को ट्रैक करने के लिए Oura सबसे बेहतरीन तरीक़ा है, लेकिन हमारी बात पर आँख मूंदकर भरोसा नहीं करें, बल्कि खुद देखें. Sensors में पब्लिश हुए रिसर्च से यह साबित हुआ है कि जब दूसरे वियरेबल (हाथ में पहने जाने वाले गैजेट) से तुलना की गई, तो नींद की अलग-अलग स्टेज और हार्ट रेट का सही पता लगाने में Oura सबसे बेहतरीन डिवाइस में से एक है.

Oura आपको बेहतर नींद लेने में कैसे मदद करता है

हमारा डेटा इतना सटीक कैसे है? नींद ट्रैक करने वाली पुरानी टेकनीक अक्सर सिर्फ़ बॉडी की हलचल (मूवमेंट) के हिसाब से डेटा लेती है, जो आपकी असल नींद की क्वालिटी के बारे में सीमित जानकारी दे पाती है. Oura ने इस पुराने तरीक़े को पूरी तरह से बदल दिया है. शुरुआत में ख़ास तौर पर नींद ट्रैक करने के लिए बनाई गई Oura Ring की टेक्नोलॉजी, कई एडवांस सेंसर का इस्तेमाल करके बनी है, जो रात भर आपकी बॉडी की हर छोटी-बड़ी फिजियोलॉजी पर नज़र रखते हैं.

इसके अलावा, Oura Ring को उंगली में ही क्यों पहना जाता है? क्योंकि यहीं से सबसे सटीक और ऑप्टिमल डेटा मिलता है—यह कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि इसे ऐसे डिजाइन किया गया है. उंगलियों से आपकी बॉडी के संकेतों की सबसे सटीक जानकारी मिलती है. इसी वज़ह से Oura आपकी हार्ट रेट में उतार-चढ़ाव, साँस लेने के पैटर्न और टेम्परेचर में होने वाले उन बारीक ट्रेंड्स को भी पकड़ लेता है, जो नींद की स्‍टेज और आपकी रिकवरी के बारे में बताते हैं.

Oura के असरदार होने की सबसे बड़ी वज़ह यह है कि हम हर चीज़ को वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित करने में भरोसा करते हैं. 10 से ज़्यादा सालों के अनुभव और रिसर्च के साथ-साथ, हमारी अपनी साइंस टीम में 20 से ज़्यादा PhD एक्सपर्ट्स शामिल हैं. हम क्लिनिकल रिसर्च पार्टनर और असल दुनिया से मिलने वाले डेटा के हिसाब से अपनी एल्गोरिथम को लगातार और भी बेहतर बना रहे हैं.

अब जब आपने यह जान लिया है कि Oura की सटीकता वैज्ञानिक रूप से कितनी पुख़्ता है, तो चलिए एक्सप्लोर करते हैं कि यह ख़ास तरीक़ा कैसे आपको गहरी और सुकून भरी नींद दिलाने में मदद करता है.

Oura के साथ अपनी नींद को कैसे बेहतर बनाएँ

1. अपने स्लीप डेटा की एक-एक बारीकी को जानें.

क्या आप ज़रूरत के मुताबिक पूरी नींद ले रहे हैं—और क्या आप इसे लगातार सही समय पर ले पा रहे हैं? आराम को बेहतर बनाने के लिए – आप कितनी देर तक नींद लेते हैं, कब सोते हैं और आप इसमें कितने नियमित हैं – यही वो सबसे ज़रूरी बातें हैं जिन्हें आप असल में सुधार सकते हैं. Oura के साथ आप न सिर्फ़ अपनी नींद का समय ट्रैक कर सकते हैं, बल्कि यह भी देख सकते हैं कि आपकी नींद कितनी गहरी थी और आप अपने रूटीन को कितनी अच्छी तरह फ़ॉलो कर रहे हैं. लंबे समय तक स्लीप हेल्थ को सही रखने के लिए ये तीनों बातें सबसे ज़्यादा ज़रूरी हैं.

नींद के समय और नियमितता के अलावा, Oura आपको आपके ‘स्लीप आर्किटेक्चर’ की भी पूरी जानकारी देता है, यानी आपकी नींद असल में कैसी रही. हर रात आपकी बॉडी नींद के अलग-अलग स्टेज – हल्की नींद, गहरी नींद और REM नींद (रैपिड आई मूवमेंट स्लीप से होकर गुज़रती है. आपकी रिकवरी और बॉडी को तरोताज़ा करने में इन तीनों की अपनी ख़ास भूमिका होती है. हालाँकि इन स्टेज का बैलेंस को आप सीधे कंट्रोल नहीं कर सकते. फिर भी, आप कुछ ट्रेंड्स ज़रूर देख सकते हैं—जैसे कि देर रात कैफ़ीन लेने पर REM नींद कम हो जाती है, या मैग्नीशियम लेने से गहरी नींद बेहतर होती है.

हर स्लीप स्टेज का समय बताने के अलावा, Oura आपकी नींद की क्वालिटी के उन बुनियादी पहलुओं को भी ट्रैक करता है, जिन्हें हम नींद पर असर डालने वाली चीज़ें कहते हैं:

  • पूरी नींद
  • स्‍लीप एफ़ि‍शिएंसी (यानी बिस्तर पर बिताए हुए समय में से आप असल में कितनी देर सोए)
  • लैटेंसी (बिस्तर पर लेटने के बाद आपको नींद आने में कितना समय लगा)
  • आराम (आप कितनी बार करवटें बदलते रहे)
  • समय (क्या आपका सोने का समय आपकी सर्कैडियन रिदम और क्रोनोटाइप के साथ अलाइंड था?)

इन सभी कंट्रिब्‍यूटर को ध्यान में रखते हुए, आपको हर दिन नींद का स्कोर मिलेगा. यही नींद का स्कोर हमारे सोने के समय की गाइडेंस फ़ीचर को काम करने में मदद करता है—यह आपको रोज़ नोटिफ़िकेशन भेजकर बताता है कि आपके सोने का समय होने वाला है. इससे आपको अपना सोने का समय और रेगुलैरिटी को सुधारने में मदद मिलती है.

2. समय के साथ नींद का ट्रेंड मॉनिटर करें 

बात सिर्फ़ यह नहीं है कि आप हर रात कैसे नींद ले रहे हैं. Oura लंबे समय तक आपके नींद के पैटर्न को ट्रैक करने में आपकी मदद करता है, ताकि आप अपनी ज़रूरतों के हिसाब से अलग-अलग तरीक़े आज़मा सकें और देख सकें कि आपके लिए सबसे बेहतर क्या काम करता है. उदाहरण के तौर पर, आप यह नोटिस कर सकते हैं कि सोने से पहले किताब पढ़ने से आपकी सोने में देरी बेहतर होती है. सिर्फ़ एक रात का डेटा देखकर शायद आपको अपनी आदत बदलने की प्रेरणा नहीं मिले, लेकिन जब आप पूरे महीने का असर ट्रैक करते हैं, तो वही बदलाव आपको अपनी आदत जारी रखने के लिए ज़रूरी हिम्मत दे सकता है. ट्रेंड्स व्यू का इस्तेमाल करें ताकि आप देख सकें कि किसी आदत का किसी ख़ास बायोमेट्रिक पर क्या असर पड़ता है. 

इसके अलावा, मेंबर Oura on the Web के ज़रिए अपने बायोमेट्रिक डेटा को और गहराई से देख सकते हैं. आप अलग-अलग डेटा पॉइंट, जैसे टेम्परेचर ट्रेंड्स या सोने में देरी की तुलना करके देख सकते हैं कि ये एक-दूसरे के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं.

इतनी गहराई से जानकारी मिलने के बाद यह समझना आसान हो जाता है कि आपके लिए क्या सही काम कर रहा है. आप चाहें तो अपना डेटा एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं, ताकि आप इसे अपने डॉक्टर, हेल्थ कोच या किसी दूसरे प्रोफ़ेशनल के साथ शेयर कर सकें और उनसे सही सलाह ले सकें.

Oura on the Web डैशबोर्ड का स्क्रीनशॉट, जिसमें टाइमलाइन और ग्राफ़ का इस्तेमाल किया जा रहा है.

3. अपनी रिकवरी को पूरी गहराई और डिटेल में समझें

Oura का नींद का स्कोर कई अलग-अलग बातों को ध्यान में रखता है ताकि आपको यह समझने में मदद मिल सके कि आपकी बॉडी कितनी अच्छी तरह से रिकवर कर रही है. लेकिन आपकी रिकवरी को समझने के लिए सिर्फ़ यही एक जानकारी नहीं है. रेडिनेस स्कोर रिकवरी से जुड़ी दूसरी ज़रूरी मेट्रिक्‍स को भी ध्यान में रखता है, जैसे कि आपकी हार्ट रेट में उतार-चढ़ाव (HRV) और आराम के समय हार्ट रेट (RHR). 

HRV आपकी धड़कनों के बीच के बारीक अंतर को मापता है. आपकी बॉडी का नर्वस सिस्टम कितना बैलेंस है और आप कितनी अच्छी तरह रिकवरी कर रहे हैं, यह जानने के लिए HRV सबसे ज़रूरी मेट्रिक्‍स में से एक है. HRV जितना ज़्यादा होता है, आपकी बॉडी की उतनी ही अच्छी तरह रिकवरी हुई होती है और वह स्ट्रेस रिज़‍िलियंस के लिए पूरी तरह तैयार होती है. 

RHR रिकवरी का एक और बहुत ज़रूरी संकेत है, जब आप नींद ले रहे होते हैं, तो आमतौर पर यह कम हो जाता है क्योंकि उस समय पूरा ‘कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम’ दिन भर के स्ट्रेस से रिकवर कर रहा होता है. अगर नींद लेते समय आपका RHR लगातार बढ़ा हुआ रहता है, तो इसका मतलब हो सकता है कि आपकी बॉडी की ठीक से रिकवरी नहीं हो पा रही है, आप बीमार होने वाले हैं या आप बहुत ज़्यादा स्ट्रेस में हैं. Oura इन पैटर्न को ट्रैक करता है ताकि आपको अपनी बॉडी के रिकवरी पैटर्न को समझने में मदद मिल सके.

ये सभी स्कोर अलग-अलग मेट्रिक्‍स को जोड़कर आपको एक ऐसा नंबर देते हैं, जिस पर आप भरोसा कर सकें. इससे आपको यह तय करने में मदद मिलती है कि आज आपको कितनी इंटेंसिटी से मेहनत करनी चाहिए, अपने स्ट्रेस को कैसे मैनेज करना है और दिन भर की एक्टिविटी कैसी रखनी हैं.

4. अपनी बॉडी की सही लय को पहचानें 

आपकी बॉडी की अपनी एक अंदरूनी घड़ी होती है जिसे ‘सर्कैडियन रिदम’ कहते हैं. यह न सिर्फ़ आपके सोने-जागने के सायकल को कंट्रोल करती है, बल्कि पूरे दिन आपके हार्मोन प्रोडक्शन, बॉडी टेम्परेचर और मेटाबॉलिक को भी मैनेज करती है.

बेहतर नींद के लिए अपनी बॉडी की इस अंदरूनी लय में तालमेल और निरंतरता बनाए रखना बहुत ज़रूरी है: रिसर्च बताती है कि जो लोग लगातार एक ही समय पर सोने का शेड्यूल फ़िक्स करते हैं, उनकी नींद की क्वालिटी और दिन भर का एनर्जी लेवल उन लोगों के मुकाबले कहीं बेहतर होता है जिनका कोई फ़िक्स रूटीन नहीं है.

Oura लंबे समय तक आपके नेचुरल पैटर्न को ट्रैक करने में मदद करता है, जिससे यह पता चलता है कि आपके ऑप्टिमल सोने का समय क्या है. इसी से Oura आपका क्रोनोटाइप तय करता है – यानी कि आप सुबह जल्दी उठने वाले इंसान हैं, देर रात तक जागने वाले, या इन दोनों के बीच के.

Oura के साथ एक फ़िक्स और लगातार सोने का शेड्यूल बनाना काफ़ी आसान है. यह आपके पुराने पैटर्न को देखता है और फिर धीरे-धीरे आपके सोने का समय और जागने के समय को सही तरह से एडजस्ट करने में आपकी मदद करता है. असरदार तरीक़ा यही है कि आप छोटे-छोटे ऐसे बदलाव करें जिन्हें आप निभा सकें, न कि अचानक ऐसे बड़े बदलाव जो आपकी बॉडी की नेचुरल घड़ी के साथ सख़्ती दिखाएँ. Oura का डेटा आपको ऑप्टिमल सोने का समय पहचानने में मदद करता है, जिससे नींद का समय और क्वालिटी दोनों बेहतर होती हैं.

आपकी बॉडी की घड़ी को सही पटरी पर रखने में आपके आस-पास के माहौल का भी बहुत बड़ा हाथ होता है. Oura के साथ ट्रैक करने से आपको यह समझने में मदद मिलती है कि दिन भर की रोशनी, आपके खाने का वक़्त और शाम की एक्टिविटी आपकी नींद पर कैसे असर करती हैं और क्या इनकी वजह से आपको अपने तय सोने का समय पर सोने में मुश्किल तो नहीं हो रही. जब आप इन छोटी-छोटी चीज़ों और अपनी नींद की क्वालिटी मेट्रिक्‍स के बीच का कनेक्शन समझने लगते हैं, तो आप अपने रात के रूटीन को बेहतर बना सकते हैं. इससे आपको लगातार गहरी और शानदार नींद लेने में मदद मिलती है.

मेंबर स्पॉटलाइट: Oura सदस्य साशा एम. को जब पता चला कि उनका क्रोनोटाइप ‘ईवनिंग’ है, तो उन्होंने अपनी वर्क लाइफ़ में थोड़े बदलाव किए. इससे उन्हें थोड़ी देर तक नींद लेने और अपनी बॉडी की नेचुरल लय के हिसाब से काम करने का मौका मिला.

Oura Ring के साथ जानिए कि आपकी आदतें आपकी नींद से कैसे जुड़ी हुई हैं.

5. आदतों और नींद के बीच कनेक्शन बनाएँ

अपनी आदतें लॉग करें

Oura टैग के साथ आप अपनी रोज़ाना की आदतों, एक्टिविटी और यहाँ तक कि अपने मूड को भी ऐप में लॉग कर सकते हैं. इससे आपको यह समझने में मदद मिलती है कि दिन भर की छोटी-बड़ी चीज़ें आपकी नींद पर कैसा असर डाल रही हैं. आप ऐप में पहले से दिए गए कई टैग चुन सकते हैं, जैसे कि अल्कोहल, कैफ़ीन या हाई एल्टीट्यूड. इसके अलावा, आप अपनी पसंद और ज़रूरत के हिसाब से खुद के कस्टम टैग भी बना सकते हैं.

कनेक्शन को समझें

जब आप लगातार टैग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पर्सनल डिस्कवरी के नोटिफ़िकेशन भेजे जाते हैं. ये नोटिफ़िकेशन आपको बताते हैं कि आपकी आदतों और आपके बॉयोमेट्रिक्स के बीच असल में क्या कनेक्शन है. उदाहरण के लिए, आपको पता चल सकता है कि जिस दिन आप साउना टैग करते हैं, उसके बाद आपकी REM नींद बढ़ जाती है.

अपने मासिक चक्र का असर समझें

सिर्फ़ टैगिंग ही नहीं, साइकल की जानकारी का इस्तेमाल करके आप यह भी देख सकती हैं कि आपकी बॉडी में होने वाले हार्मोनल बदलाव आपकी नींद पर कैसे असर डालते हैं. शायद आप गौर करें कि आपकी फ़ोलिक्युलर फ़ेज़ के दौरान आपकी REM नींद बढ़ जाती है, या पीरियड शुरू होने से ठीक पहले आपको बहुत ज़्यादा साफ़ और अजीब सपने आने लगते हैं.

मेंबर स्पॉटलाइट: Oura सदस्य जुस्सी एल. ने नोटिस किया कि सिर्फ़ एक गिलास वाइन पीने के बाद ही उनकी नींद की क्वालिटी और HRV (हार्ट रेट में उतार-चढ़ाव) काफ़ी नीचे गिर गए.

स्ट्रेस के असर को समझें

Oura दिन-भर के तनाव का ग्राफ़

Oura के दिन-भर का तनाव फ़ीचर की मदद से आप यह साफ़ देख सकते हैं कि दिन भर का स्ट्रेस आपकी रात की नींद पर कैसे असर डाल रहा है. उदाहरण के तौर पर, सोने से कुछ घंटे पहले अगर आप अपना ज़्यादातर समय ‘रिलैक्स्ड’ या ‘रिस्टोर्ड’ ज़ोन में बिताते हैं, तो इससे आपको जल्दी नींद आने में मदद मिलती है और आपकी नींद भी ज़्यादा सुकून भरी होती है. दूसरी ओर, अगर Oura को लगता है कि आपका स्ट्रेस लेवल बढ़ रहा है, तो वह आपको कुछ काम की जानकारी देगा. साथ ही, स्ट्रेस कम करने के लिए वह आपकी मदद के लिए आपको गाइडेड ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ या मेडिटेशन की सलाह भी दे सकता है.

इससे आपको यह पहचानने में मदद मिलती है कि आपकी कौन सी आदतें आपकी नींद के लिए फ़ायदेमंद हैं ताकि आप उन्हें जारी रख सकें—और उन आदतों को बदल सकें जिनका आपकी नींद पर बुरा असर पड़ रहा है.

मेंबर टिप: स्ट्रेस कम करने और बेहतर नींद पाने के लिए, Oura ऐप के ‘कंटेंट एक्सप्लोर करें’ सेक्शन में जाएँ. वहाँ आपको ढेर सारे गाइडेड मेडिटेशन और ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ मिल जाएंगे.

6. Oura आपको सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद करता है

अपनी नींद, स्ट्रेस और एक्टिविटी को रोज़ाना ट्रैक करके, Oura आपको अपनी सेहत के लिए जागरूक रहने में मदद करता है. जब आपके पास साफ़ डेटा होता है, तो उन कमियों को अनदेखा करना या उनसे मुँह मोड़ना मुश्किल हो जाता है जहाँ सुधार की ज़रूरत है.

इसका मकसद आपको बुरा महसूस कराना नहीं है—बल्कि असल में, यह तो बिल्कुल इसके उलट है. इस कीमती डेटा की मदद से, आप अपनी सेहत को और भी बेहतर बनाने के लिए सोच-समझकर सही बदलाव कर सकते हैं चाहे एक फ़िक्स सोने का शेड्यूल तय करना हो, रोज़ाना एक्सरसाइज़ करना हो, स्ट्रेस को कम करना हो या फिर सोने से पहले स्क्रीन का इस्तेमाल घटाना—जब आप इन हेल्दी आदतों से अपने आंकड़ों में सुधार देखेंगे, तो आपको और भी मोटिवेशन मिलेगा.

7. Oura Advisor से पर्सनलाइज्ड सलाह पाएँ

Oura आपकी नींद को बेहतर बनाने में कैसे मदद करता है

Oura Advisor हमारा AI टूल है, जो आपसे बातचीत करते हुए आपको पर्सनलाइज्ड सुझाव और गाइडेंस देता है.

एडवांस्ड हेल्थ-सेंसिंग एल्गोरिदम और लेटेस्ट AI मॉडल की मदद से, Oura Advisor आपके डेटा को बारीकी से समझता है और आपको ऐसे सुझाव देता है जिन्हें आप आसानी से अमल में ला सकते हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से advisor की टोन (जैसे कि सपोर्टिव, मेंटरिंग या गोल-ओरिएंटेड) चुन सकते हैं और यह भी तय कर सकते हैं कि आपको कितनी बार नोटिफ़िकेशन मिलने चाहिए.

आप Oura Advisor से पिछले कुछ हफ़्तों की अपनी नींद की रिपोर्ट माँग सकते हैं या यह पूछ सकते हैं कि किन ख़ास चीज़ों में सुधार करने की ज़रूरत है. इससे आपको नए आइडिया सोचने, ज़रूरत पड़ने पर सपोर्ट पाने और अपनी नींद सुधारने के सफ़र में मोटिवेटेड रहने में मदद मिलती है.

8. अपने आराम को लेकर थोड़े ज़्यादा सजग बनें

ज़रा सोचिए: आप सुबह सोकर उठते हैं और देखते हैं कि आपका नींद का स्कोर काफ़ी कम है. आपका दिन किस तरह अलग होगा? हो सकता है कि आप खुद को रिचार्ज करने के लिए दिन में थोड़े ‘रेस्टोरेटिव ब्रेक’ लें या फिर दोपहर में छोटी सी झपकी का प्लान बनाएँ.

अपनी नींद और रेडिनेस के रोज़ाना डेटा की मदद से, आप अपने रूटीन में ज़रूरी बदलाव कर सकते हैं ताकि आप हमेशा एनर्जेटिक महसूस करें और अपना बेस्ट दे सकें.

मेंबर स्पॉटलाइट: जब Oura सदस्य हेमांग के. देखते हैं कि उनकी REM नींद कम रही है, तो वे अपने काम के शेड्यूल पर फिर से गौर करते हैं और मुमकिन हो तो मीटिंग टाल देते हैं; क्योंकि वे जानते हैं कि REM नींद का सीधा असर उनके इमोशन और मूड को कंट्रोल करने पर पड़ता है.

बेहतर नींद की शुरुआत आज और अभी से करें

नींद के पैटर्न को ट्रैक करने के साफ़ फ़ायदे हैं, और बात यह है: अगर आप अपनी नींद को नहीं समझते, तो आप अपनी नींद में सुधार नहीं कर सकते. नींद को ट्रैक करने का Oura का यह संजीदा और सटीक तरीक़ा आपको यह समझने में मदद करता है कि बिस्तर पर सिर रखते ही असल में आपकी बॉडी के साथ क्या होता है. मकसद बहुत सीधा है: आपको वो डेटा और टूल देना जिनकी मदद से आप अपनी नींद को हमेशा के लिए अच्छा बना सकें.

Sleep more soundly and feel more refreshed with Oura
Shop Now

संबंधित: अमेरिका के एक टॉप हॉस्पिटल की स्टडी में Oura Ring को सबसे सटीक ‘कंज्यूमर स्लीप ट्रैकर’ पाया गया है, जो नींद के चारों स्टेज की सटीक पहचान करने में माहिर है.