आम सलाह और इस उलझन भरे अंदाज़े को भूल जाइए कि आपको कब “सो जाना चाहिए”. आपके लिए सोने का सही समय रात 9 बजे हो सकता है, लेकिन किसी और के लिए ये आधी रात के करीब हो सकता है. इसका कुछ हिस्सा आपके क्रोनोटाइप से तय होता है, मतलब आप स्वाभाविक रूप से सुबह ज़्यादा एक्टिव होते हैं या शाम को, और कुछ असर इस बात का भी है कि आपकी हाल की नींद कैसी चल रही है.

Oura आपको बेहतर रिकवरी के लिए सबसे असरदार रूटीन में से एक को समझने में मदद कर सकता है: आपके लिए पर्सनलाइज़्ड आइडियल सोने का समय.O सोने के समय की गाइडेंस फ़ीचर आपकी बॉडी के यूनिक फ़िज़ियोलॉजिकल डेटा को एक आसान, काम आने वाली सलाह में बदल देता है — कि अच्छी नींद की सबसे ज़्यादा संभावना के लिए आपको सोने की तैयारी कब शुरू करनी चाहिए.

हर रात एक ही समय पर सो जाना क्यों ज़रूरी है?

आपके बायोलॉजिकल प्रोसेस को चलाने वाला एक मास्टर कंडक्टर है: आपकी सर्कैडियन रिदम. यह इंटरनल क्लॉक तय करती है कि आपकी बॉडी कब नेचुरली सोने के लिए तैयार है और कब जागने के लिए. जब आप हर दिन एक ही समय पर सो जाते हैं, तो आप इस रिदम के साथ काम कर रहे हैं.

इस तालमेल का इनाम? जब आपकी नींद बिना टूटे सभी स्लीप स्टेजेज़ से नैचुरली गुज़रती है (यानी आपकी स्लीप आर्किटेक्चर सही रहती है), तो आप सुबह फ़्रेश और रीचार्ज महसूस करते हैं. हर स्लीप स्टेज रिकवरी के लिए ज़रूरी है, लेकिन रोज़ लगभग एक ही समय पर सोने से आपकी बॉडी सबसे अहम रिस्टोरेटिव स्टेट्स में ज़्यादा समय बिता पाती है.

  • गहरी नींद: यही वह स्टेज है जहाँ फ़िज़िकल रिस्टोरेशन, सेल रिपेयर और ग्रोथ हार्मोन रिलीज़ होते हैं.
  • REM स्लीप: यह स्टेज मेमोरी को मज़बूत करने, सीखने और इमोशंस को प्रोसेस करने के लिए बहुत ज़रूरी है.

जब आप लगातार अपने सही टाइम विंडो पर टिके रहते हैं, तो आप अपनी बॉडी को ये रिकवरी का जादू अच्छे से करने का मौका देते हैं, इससे आपके स्लीप स्कोर ऊपर जाते हैं और हर सुबह आपकी रेडिनेसभी बेहतर महसूस होती है.

Sleep more soundly and feel more refreshed with Oura
Shop Now

Oura आपका आइडियल सोने का समय कैसे तय करता है?

Oura को कैसे पता चलता है कि आपके लिए सोने का सही समय क्या है? यह आपके स्लीप हिस्ट्री को देखकर यह सीखता है कि किन रातों में आपकी नींद सबसे ज़्यादा रिस्टोरेटिव रही. सोने के समय की गाइडेंस फ़ीचर उन पर्सनलाइज़्ड डेटा पॉइंट्स का इस्तेमाल करता है जिन्हें कोई साधारण घड़ी या अलार्म कभी ट्रैक नहीं कर सकता.

1. हाई-स्कोरिंग स्लीप: Oura उन रातों को पकड़ लेता है जब आपके स्लीप स्कोर्स सबसे ज़्यादा रहे और यह भी नोट कर लेता है कि आप ठीक किस समय बिस्तर पर गए थे. इस तरह सोने जाने के आपके समय को सीधे अच्छी‑क्वालिटी वाली नींद के नतीजे से जोड़ा जाता है.

और पढ़ें Oura रिंग मेरी नींद को कैसे ट्रैक करती है?

2. ऑप्टिमल रिकवरी: ऐप इस बात को ट्रैक करता है कि आपकी रेस्टिंग हार्ट रेट (RHR) सबसे कम किस समय पर जाती है. जब आपकी RHR जल्दी और अच्छे से नीचे जाती है, तो यह मज़बूत संकेत होता है कि आपकी बॉडी अच्छी तरह रिकवर कर रही है. Oura ऐसा सोने का समय ढूँढता है जो इस ज़रूरी गिरावट को सबसे अच्छा सपोर्ट करे.

आपकी बॉडी को जितनी नींद चाहिए और आप आमतौर पर कब उठते हैं—इन दोनों को आपकी बाकी जानकारियों के साथ जोड़कर, Oura आपके लिए एक स्मार्ट, आगे की ओर देखने वाला गाइडेंस विंडो निकालता है.

अगर आप सोने के समय की गाइडेंस नोटिफ़िकेशन ऑन कर लेते हैं, तो रोज़ आपको समय रहते ये अलर्ट मिल जाएगा कि अब रात की तैयारी शुरू करने का टाइम है.

और पढ़ें: आपकी रेस्टिंग हार्ट रेट ज़्यादा होने की 8 संभावित वजहें

आपका डेली कोच बनाम. आपकी बॉयोलॉजिकल ब्लूप्रिंट

यह समझना मददगार है कि सोने के समय की गाइडेंस और एक और अहम फ़ीचर, बॉडी क्लॉक में क्या फ़र्क़ है:

फ़ीचर यह क्या है? यह कैसे बदलता है
बॉडी क्लॉक आपका बायोलॉजिकल ब्लूप्रिंट (क्रोनोटाइप — जैसे “नाइट आउल”). काफ़ी स्थिर; आपकी लॉन्ग‑टर्म नैचुरल रिदम को दिखाता है.
सोने के समय की गाइडेंस आपका डायनेमिक डेली कोच (रोज़‑रोज़ मिलने वाली सिफ़ारिश). डायनेमिक; हाल की रिकवरी ज़रूरतों और नींद की कमी के हिसाब से अपने आप एडजस्ट होता रहता है.

अगर आपकी कुछ रातें देर से सोते हुए निकली हैं और रिकवरी मेट्रिक्स नीचे जा रहे हैं, तो सोने के समय की गाइडेंस अपने आप बदलकर आपको थोड़ा जल्दी दिन समेटने की सलाह देगा, ये एक नरमी भरा, बिना जज किए दिया गया इशारा होता है, जो आपको खोया हुआ बैलेंस वापस लाने में मदद करता है.

और पढ़ें क्या आप खोई हुई नींद वापस हासिल कर सकते हैं?

सोने के समय की गाइडेंस के साथ शुरुआत करें

सोने के समय की गाइडेंस के साथ शुरू करना काफ़ी आसान है:

  1. कार्ड कहाँ मिलेगा: सोने के समय की गाइडेंस कार्ड आपको टुडे टैब पर ही दिख जाता है. ये आमतौर पर आपकी रिकमेंडेड विंडो खुलने से लगभग एक घंटा पहले आता है, ताकि आप आराम से अपना सोने-से-पहले वाला रिलैक्स टाइम शुरू कर सकें.
  2. अपनी प्रोग्रेस देखें: कार्ड पर टैप करके आप देख सकते हैं कि समय के साथ आपका बेडटाइम कितना रेगुलर रहा है.
  3. अलर्ट सेट करें: अगर आप सच में अपने सोने के समय को ट्रैक में रखना चाहते हैं, तो Oura ऐप की सेटिंग्स में जाकर बेड टाइम नोटिफ़िकेश ऑन कर लें. यह छोटा‑सा अलर्ट आपके लिए निजी संकेत की तरह काम करता है — अब फ़ोन साइड पर रखकर अच्छी नींद की तैयारी शुरू करने का समय आ गया है.

ये कोई सख़्त नियम नहीं है. ये आपकी बॉडी के हिसाब से बनी एक पर्सनल रोडमैप है, जो आपको बेहतर रिकवरी और रेडीनेस तक पहुँचने में मदद करती है. यह फीचर आपके यूनीक पैटर्न समझने के लिए करीब दो हफ़्तों का रेगुलर डेटा माँगता है, लेकिन बदले में आपको ज़िंदगीभर के लिए डेटा‑बेस्ड, बेहतर नींद का फ़ायदा दे सकता है.

संबंधित: सोने से पहले आराम करने के 14 साइंस-बेस्ड तरीके