Oura के उन मेंबर के लिए जो हमेशा चलते-फिरते रहते हैं, उनके पास अब हमेशा चार्ज और कनेक्टेड रहने का एक नया तरीक़ा है, जिससे आप कभी भी डेटा का कोई भी पल मिस न करें. आने वाले महीनों में उपलब्ध होने वाला, Oura Ring 4 Charging Case आपके Oura Ring के लिए एक खूबसूरत और कारगर डिवाइस बनेगा, चाहे आप कहीं भी जाएँ. 

अपने Oura Ring 4 और Oura Ring 4 Ceramic को हफ्तों तक चार्ज रखने के लिए, यह नया पोर्टेबल चार्जिंग केस पाँच बार पूरी रिंग को चार्ज कर सकता है, आसानी से आपकी जेब या बैग में आ जाता है, और USB-C के जरिए यूनिवर्सल कम्पैटिबिलिटी मुहैया कराता है. केस और Oura Ring दोनों 90 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाते हैं. 

जो हमेशा आगे बढ़ते रहते हैं, उनके लिए चलते-फिरते चार्जिंग

आप नहीं चाहेंगे कि आपको अपनी रिंग की बैटरी लाइफ़ की चिंता करनी पड़े. नया Oura Ring 4 Charging Case आपकी एक्टिव लाइफ़स्टाइल के लिए उत्तम साथी के रूप में डिज़ाइन किया गया है. अब आप केबल और चार्जर घर पर छोड़ सकते हैं, बस पोर्टेबल चार्जिंग केस पैक करें और निकल पड़ें.

यह स्लीक, पॉकेट-साइज़ केस आपको यह आज़ादी देता है कि आप अपनी Oura Ring को बिना किसी रुकावट के कहीं भी ले जा सकते हैं. यह सभी Oura Ring 4 मॉडलों के साथ काम करता है, जिसमें नया Ceramic Collection भी शामिल है, जिससे आपका Oura Ring हमेशा आगे आने वाली किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहता है.

जहाँ ज़िंदगी ले जाए, वहाँ साथ निभाने वाला – मज़बूत और सुविधाजनक 

केस का बाहरी हिस्सा टिकाऊ, रिसायकल किए गए एल्यूमीनियम से बना है, जिस पर एनोडाइज्ड ग्रे फ़िनिश है और थोड़ा-बहुत पानी के संपर्क में आने पर भी सुरक्षित रहता है. साथ ही, अंदर का प्रोटेक्टिव मटेरियल आपकी Oura Ring को तब सुरक्षित रखने के लिए एक बेहतरीन जगह देता है, जब आप इसे नहीं पहन रहे हों.

मुख्य फ़ीचर:

  • 5 बार पूरी तरह रिंग की चार्जिंग: अपने Oura Ring को हफ्तों तक चार्ज पर रखें.
  • कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल: यह किसी भी जेब, पर्स या बैग में आसानी से आ जाता है.
  • टिकाऊ और पानी के छींटों से सुरक्षित: यह टिकाऊ बाहरी हिस्सा रीसायकल किए गए एल्यूमीनियम से बनाया गया है.
  • यूनिवर्सल कम्पैटिबिलिटी: आसान चार्जिंग के लिए इसमें USB-C पोर्ट दिया गया है.
  • क्विक चार्जिंग: केस और Oura Ring दोनों सिर्फ़ 90 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाते हैं.
  • कीमत: $99

Oura Ring 4 Charging Case अमेरिका और चुनिंदा वैश्विक बाज़ारों में आने वाले महीनों में ouraring.com उपलब्ध होगा. यह Oura Ring 4 से अलग बेचा जाता है और यह अलग-अलग साइज़ में आता है, ताकि आपकी रिंग (साइज़ 4–15) से बिल्कुल मेल खा सके.